सरदारशहर। तहसील के गांव पनपालिया में 11 जून को विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चुराने के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह ने बताया कि 16 जून को जोधपुर विद्युत निगम के इंजीनियर सुपरवाइजर बुधमल प्रजापत ने सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था कि पनपालिया ग्राम में पीएचडी विद्युत कनेक्शन के दो ट्रांसफार्मर एक ही जगह लगे हुए हैं। उनमें से 11 जून ऑयल चोरी होने की सूचना ग्राम वासियों द्वारा प्राप्त हुई। उसके बाद निगम कर्मचारी सुनील कुमार तकनीकी सहायक मौके पर पहुंचे एवं मौका जांच रिपोर्ट कर उक्त ट्रांसफार्मरों में ऑयल नहीं मिला। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात जालबसर तहसील डूंगरगढ़ निवासी रामचंद्र पुत्र पूर्णाराम जाट, मुरलीधर पुत्र पूर्णाराम जाट, राजपाल पुत्र बिशनाराम जाट को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है। जिससे और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।