चूरू। शहर के वार्ड 54 में 46 वर्षीय व्यक्ति ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली सीआई सतीश कुमार यादव मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजे को खोला तो युवक का शव कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ मिला। परिवार के लोगों की सहायता से पुलिस ने शव को उतरवाकर राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सीआई सतीश कुमार यादव ने बताया कि वार्ड 54 निवासी राकेश सुथार ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई सुनील सुथार उम्र 46 साल रोजाना शराब पीने का आदी था। शनिवार की रात को किसी समय घर के कमरे में उसने पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा लिया। जिससे की उसकी मौत हो गयी। रविवार सुबह देर तक नहीं उठने पर परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। मगर कमरा अंदर से बंद था। तब मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने राकेश सुथार की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कर सुपुर्द कर दिया। मृतक सुनील सुथार के चार बेटियां ही है।