रतनगढ़-शनिवार को रेलवे अस्पताल में रेलवे कर्मचारियों,रिटायर्ड कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन हुआ,शिविर में 195 लोगो का वैक्सीनेशन हुआ,बीसीएमएचओ डॉ.हेमंत माटोलिया के निर्देशन में लगे शिविर में कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप आत्रेय एंव एएनएम मनोज ने अपनी सेवाएं दी। डॉ.राहुल चौधरी, डॉ.राजकुमार दाधिच, राजपालसिंह,राज वर्मा ने शिविर का सफल आयोजन करवाया। ललित गोड़, समाजसेवी सलीमुद्दीन, पार्षद राजेश गहलोत,राकेश गहलोत,एस आई रमेश कुमार,कांस्टेबल संजय,जगदीश प्रसाद,रामेश्वर लाल आदि ने शिविर में सहयोग किया।