सरदारशहर। शहर के किसान छात्रावास के पास बाइक फिसलने से एक युवक घायल हो गया। युवक ने अपने सर पर हेलमेट लगा रखा था इसलिए युवक को सर में गंभीर चोटें नहीं आई। बाइक चलाते समय हेलमेट लगाएं तो जान बचाई जा सकती है। यही संदेश प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा जनहित में लोगों के लिए जारी किए जाते हैं। उसी का उदाहरण आज सरदारशहर में देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार गांव भोजूसर उपाधियान का आत्माराम पुत्र डालचंद सुथार बाइक पर सवार होकर निजी काम से कच्चा बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। किसान छात्रावास के पास आगे चल रहे एक टेंपो द्वारा अचानक वापस मोड़ने पर युवक ने बाइक के अचानक ब्रेक लगाए। जिससे बाइक फिसलने से युवक सड़क पर गिर गया। युवक के सर पर हेलमेट लगा हुआ था। इसलिए युवक को ज्यादा चोटें नहीं आई। युवक ने बाइक चलाने वाले के लिए एक संदेश देते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। आज मेरे द्वारा हेलमेट लगाया हुआ था। इसलिए मेरी जान बच गई। घायल युवक को निजी ऑटो के सहयोग से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पर युवक को छुट्टी दे दी गई।