त्यौहारों को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित, अपराध नियंत्रण पर जोर

सुमेरपुर, 7 मार्च। आगामी त्योहारों के मद्देनजर साण्डेराव पुलिस थाने में सीएलजी बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह राठौड़ व थाना अधिकारी गीता सिंह चौधरी ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि, व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने पर चर्चा की गई। थाना अधिकारी गीता चौधरी ने लोगों से सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने, शराब पीकर वाहन न चलाने व हुड़दंग न करने की अपील की।
वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा ने थाना क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ाने, बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को पुनः सक्रिय करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। कस्बे में बढ़ती चोरी और आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की आवश्यकता जताई।
बैठक में सरपंच दाखु देवी भील, रमेश कुमार, अर्जुन सिंह देवतरा, महिपाल सिंह करणोत, एडवोकेट भंवर मीणा, उम्मेद सिंह दुजाना सहित कई प्रबुद्धजन एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।