कर्नल राज्यवर्धन झोटवाड़ा को देंगे एक और सौगात, निवारु से सिटी बस सेवा की शुरुआत
![कर्नल राज्यवर्धन झोटवाड़ा को देंगे एक और सौगात, निवारु से सिटी बस सेवा की शुरुआत](https://jaipurtimes.org/uploads/images/2024/06/image_750x_666a7a6c5145b.jpg)
*जयपुर।* राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सुबह 07:20 बजे निवारु से सिटी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सुगम परिवहन सेवा से निवारु क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान होगी।
*खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ कोटपूतली में करेंगे कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ*
साथ ही राजस्थान सरकार में युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ रा.उ.मा. विद्यालय, मोरधा, कोटपूतली में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।