कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व सांसद कस्वां का किया स्वागत
बीदासर - कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व सांसद राहुल कस्वां के बीदासर आने पर कस्बे के दूंकर रोड स्थित भामू कॉम्प्लेक्स में किशोर भामूं के नेतृत्व में ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माला व साफा पहनाकर जोर शोर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज मेघवाल, पूसाराम गोदारा, पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष मेहराज उल हसन छींपा, जवाहर सिंह राठौड़, भागीरथ गुरु, नेता प्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर, गोविंद सोनी, दुंकर सरपंच रुपाराम भामू, पुनाराम मेघवाल, हँसराज छापोला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।