टीएडी होस्टलों में खाद्य सामग्री सप्लाई में भ्रष्टाचार, मनमाने रेट पर भुगतान  

टीएडी होस्टलों में खाद्य सामग्री सप्लाई में भ्रष्टाचार, मनमाने रेट पर भुगतान  

उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर के जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) के होस्टलों में खाद्य सामग्री सप्लाई में बड़ा घोटाला सामने आया है। बांसवाड़ा में एक ही सामग्री अलग-अलग रेट पर सप्लाई हो रही है। उदयपुर में जीरे की अनुमोदित दर 641.72 रुपए थी, लेकिन भुगतान 776 रुपए प्रति किलो से किया गया।  

डूंगरपुर में घी की एमआरपी 548 रुपए थी, जबकि भुगतान 605 रुपए किया गया। बांसवाड़ा में एक छात्रावास में जीरे का भुगतान 473 रुपए और दूसरे में 751 रुपए प्रति किलो से हुआ। जांच में पाया गया कि सामग्री सप्लाई मापदंडों के अनुसार नहीं की गई, फिर भी मनवार फूड्स से बिना टेंडर सप्लाई जारी रही।  

जांच में यह भी सामने आया कि घी, चाय पत्ती और मसाले जैसी सामग्रियों में घटिया ब्रांड की सप्लाई हुई। सामग्री के सैंपल फेल होने के बावजूद वही फर्म सप्लाई जारी रख रही है। डूंगरपुर के उपभोक्ता भंडार के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों को इस अनियमितता का दोषी पाया गया है।