जोड़ों...विश्वकर्मा जयंती

जोड़ों...विश्वकर्मा जयंती

राजलदेसर(निस)। कस्बे में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली। जो विश्वकर्मा मंदिर से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर वापस मंदिर परिसर पहुची‌। समिति अध्यक्ष देवकिशन सुथार ने बताया कि सुबह सात बजे  पंडित बृजेश दाधीच के सानिध्य में हवन करवाया गया। जिसमें यजमान गिधाराम, अमरचंद, महावीर, शंकर लाल ने सपत्नीक यज्ञआहुती दी। उसके बाद मंगल कलश यात्रा निकाली जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर मंदिर परिसर पहुंची। शोभायात्रा में देवी देवताओं की झाकिया मुख्य आकर्षण रही। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।