पेड़ा व्यापारी से फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े कनेक्शन  

पेड़ा व्यापारी से फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े कनेक्शन  

झुंझुनूं। चिड़ावा कस्बे में पेड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की फिरौती मांगने और दुकान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीआईजी शरद चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।  

मध्यप्रदेश के सागर जिले के गांव से दीपेंद्र उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया, जबकि जयपुर में फ्लैट में छिपे प्रदीप उर्फ पहलवान यादव और प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ प्रिंस राजपूत को पकड़ा गया। पुलिस ने छह हजार किलोमीटर तक पीछा कर इन बदमाशों को दबोचा।  

पुलिस जांच में इनका कनेक्शन लॉरेंस विश्नोई गैंग और अन्य कुख्यात गैंगस्टरों से पाया गया है। प्रिंस और दीपू राज्य के टॉप टेन वांटेड बदमाशों की सूची में शामिल हैं और इन पर महपालवास और करधनी हत्याकांड में भी वांटेड होने का आरोप है। पुलिस बदमाशों से रिमांड पर और पूछताछ करेगी।