प्राचीन जति शक्ति भैंरुजी मंदिर में आयोजित पौष बड़ा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
-हजारों श्रद्धालुओं ने दुना व पंगत प्रसादी की ग्रहण, विग्रहों और मंदिर को सजाया गया फूलों से
चौमू- शहर के लक्ष्मीनाथ चौक स्थित प्राचीन जति शक्ति भैंरूजी महाराज मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने दुना व पंगत प्रसदी ग्रहण की।
कार्यक्रम दोपहर में ही शुरू हो गया था। जिसमें श्रद्धालुओं का दोपहर में ही आना शुरू हो गया था। इस मौके पर भैंरुजी महाराज का सिंदूर से चोला चढ़ाया गया और ऋतु पुष्पों से मनोहर श्रृंगार किया गया व पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुऔं और राहगिरों को दुना प्रसादी वितरण की गई। साथ ही जैन भवन में पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया, जो देर रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में माहौल उत्सव मय बना रहा। एक और जहां श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसादी का आनंद ले रहे थे, वही मंदिर प्रांगण में भजनों की स्वर लहरियां गूंज रही थी। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्ति रंग में रंग दिया और देर रात तक भजनों की स्वर सरिता बहाई। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि विशेष जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर पुजारी रामा वतार व कैलाश शर्मा ने भोग आरती की और इसके बाद पंगत प्रसादी में दाल के बड़े, सूजी का हलवा, सब्जी, पूरी परोसी गई। व्यवस्थापक रामस्वरूप कुमावत ने बताया कि लक्ष्मी नाथ चौक क्षेत्र के व्यापारी मंडल की ओर से इस प्रकार का आयोजन लगातार 5 वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में प्रेम यादव, रमेश महला, पवन सैनी, कमल विजय, ओम प्रकाश झालानी, श्रवण झालानी, सुभाष बुक सेलर, लालचंद अग्रवाल, सीताराम सैनी, राम प्रसाद सैनी, नरेंद्र शर्मा, बंशीधर सैनी आदि ने संपूर्ण व्यवस्था संभलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।