चूरू में युवाओं के भविष्य को नई राह दिखाएगा सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर

चूरू में युवाओं के भविष्य को नई राह दिखाएगा सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर

चूरू। राजकीय लोहिया कॉलेज में शुक्रवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर गौरीशंकर व निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन की पहल पर स्थापित किया गया है। राठौड़ ने कहा कि यह सेंटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया अभियान को गति देगा और चूरू के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

उन्होंने युवाओं को कौशल और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विधायक हरलाल सहारण ने हर साल 1000 युवाओं को स्किल्ड बनाने और रोजगार दिलाने के संकल्प की सराहना की। सीआईआई के नेशनल हेड सौरभ मिश्रा ने कहा कि यह सेंटर योग्य और इच्छुक युवाओं को कंपनियों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। 

फाउंडेशन के संरक्षक गौरीशंकर मंडावेवाला ने कहा कि यह पहल युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करने के लिए की गई है। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ मंजु शर्मा ने सेंटर स्थापना के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।