डीएम शुभम चौधरी: संवेदनशीलता के साथ करें आमजन की समस्याओं का निस्तारण

डीएम शुभम चौधरी: संवेदनशीलता के साथ करें आमजन की समस्याओं का निस्तारण

राकेश अग्रवाल, संवाददाता
सवाई माधोपुर, 16 जनवरी 2025

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुआ।

जनसुनवाई के दौरान डीएम शुभम चौधरी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से जनसुनवाई करें और आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, "कोई भी परिवादी निराश होकर नहीं लौटे। कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को न केवल योजनाओं की जानकारी दी जाए, बल्कि उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया जाए।"

डीएम ने अधिकारियों को यह भी सख्त निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और इस बात का ध्यान रखें कि कोई प्रकरण बार-बार सुनवाई में न आए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देकर संवेदनशीलता के साथ समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

जनसुनवाई में आए प्रमुख प्रकरण
इस जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार के मामले सामने आए, जिनमें अतिक्रमण हटवाने, एलआर रिकॉर्ड में सुधार, नाली निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सीमाज्ञान कराने और अवैध बिजली कनेक्शन हटवाने जैसे मुद्दे प्रमुख थे। कुछ शिकायतकर्ताओं ने कार्यवाही नहीं होने की भी शिकायत की। डीएम ने ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

डीएम शुभम चौधरी ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन और प्रशासन के बीच विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में किसी भी नागरिक को उसकी समस्या के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

यह जनसुनवाई जिले में प्रशासन की संवेदनशीलता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। डीएम के इस सख्त और संवेदनशील रुख से आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है।