ड्रग्स केस में रिश्वतखोरी: थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल निलंबित, फरार
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में रिश्वतखोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की। ब्यावर के बदनोर थाने के प्रभारी नारायण सिंह खीड़िया और कॉन्स्टेबल अशोक कुमार पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी को फायदा पहुंचाने के लिए 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
शिकायत मिलने पर एसीबी ने सत्यापन के बाद 1 लाख रुपये की रिश्वत पर सहमति बनाकर ट्रैप योजना बनाई। सोमवार रात, कॉन्स्टेबल के परिचित कैलाश गुर्जर को परिवादी से 45000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। रिश्वत में 5000 रुपये असली और 40,000 रुपये डमी नोट थे।
एसीबी टीम की कार्रवाई की भनक लगते ही थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए एसीबी टीम लगातार दबिश दे रही है। उधर, ब्यावर एसपी श्याम सिंह ने दोनों को तुरंत निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।