राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा का प्रतिनिधिमंडल मिला शिक्षा मंत्री से

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा का प्रतिनिधिमंडल मिला शिक्षा मंत्री से

सीकर ‌।राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी के नेतृत्व में शिक्षामंत्री मदन दिलावर से  सिविल लाइन जयपुर  स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। 
जिला अध्यक्ष प्यारेलाल ढाका ने बताया कि संगठन द्वारा वरिष्ठ अध्यापकों से जुड़ी 4 सत्र से बकाया वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी करने, क्रमोन्नत 6 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयो में व्याख्याता पद सृजन करने सहित विभिन्न 7 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की । शिक्षा मंत्री ने जल्द ही बकाया डीपीसी करने व नवक्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता पद सृजन करने की बात कही।शिक्षा मंत्री ने शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षकों की कम संख्या का हवाला देते हुए कहा कि जो शिक्षक शैक्षिक सम्मेलन में नही जायेगा उस दिन विद्यालय की छुट्टी नही की जाएगी वो विद्यालय में उपस्थिति देंगे । जल्द ही इस पर आदेश निकलवाने की बात भी कही।