खैरथल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी का पुलिस थाना खोलने की मांग
खैरथल। शहर की अनेकों स्वयंसेवी संस्थाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिख कर खैरथल रेलवे स्टेशन पर स्थाई जीआरपी पुलिस थाना खोले जाने की मांग की है। पत्र में बताया गया है की वर्तमान में खैरथल क्षेत्र अलवर जीआरपी थाने के अंतर्गत आता है।
खैरथल को जिला मुख्यालय बनाया गया है तथा आठ तहसीलों के लोग खैरथल स्टेशन से 42 यात्री गाड़ियों से आवागमन करते है। इस स्टेशन पर यात्री भार ज्यादा रहता है साथ ही खैरथल भी बहु आबादी क्षेत्र है।
रेलवे स्टेशन पर वारदातें भी होती रहती है। स्टेशन से बाइकें भी चोरी हो जाती है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 40 किमी दूर अलवर जीआरपी थाने में जाना पड़ता है। कोई भी अनहोनी घटना घटित होने पर पुलिस कार्मिकों को अलवर से भागना पड़ता है।
वहीं आमजन को खैरथल रेलवे स्टेशन, हरसौली, अजरका, खानपुर अहीर तक के लोगों को अलवर जाना पड़ता है। जिससे पीड़ितों को काफ़ी समस्या उठानी पड़ती है। पत्र में बताया की सुरक्षा की दृस्टि से एवं यात्रियों की सुविधा के लिए खैरथल में जीआरपी थाना की नितांत आवश्यकता है। नागरिकों ने अलवर सांसद व केंद्रीय केबिनेट मंत्री सहित जिला कलक्टर को पत्र लिखकर - जायज मांग की पूर्ति कराने की मांग की है।