जनसमस्याओं के समाधान में विभागीय समन्वय आवश्यक: जिला कलक्टर शुभम चौधरी

जनसमस्याओं के समाधान में विभागीय समन्वय आवश्यक: जिला कलक्टर शुभम चौधरी

सवाई माधोपुर, 7 अप्रैल। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागवार योजनाओं की प्रगति और जनसमस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने गर्मी के मौसम में जलापूर्ति की तैयारी, 'हर घर नल' योजना के तहत नए कनेक्शन, कचरा प्रबंधन, सीवरेज, पेंशन सत्यापन और ई-केवाईसी जैसे कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए अधीक्षण अभियंता बी.एल. मीणा को निर्देशित किया।

उन्होंने पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय मीणा को सामूहिक निरीक्षण कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता देने और सभी राजकीय कार्य ई-फाइलिंग के माध्यम से समय पर निपटाने की बात कही।

कलक्टर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा पर ध्यान देते हुए ब्लैक स्पॉट्स पर चेतावनी बोर्ड लगाने, आवारा पशुओं को हटाने के लिए अतिरिक्त वाहन लगाने और रोड सेफ्टी टास्क फोर्स को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सीईओ गौरव बुड़ानिया, एडीएम संजय शर्मा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, एएसपी रामकुमार कस्वां समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।