उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, मेधावी छात्राओं को दी स्कूटियां

सवाई माधोपुर, 2 अप्रैल। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गंगापुर सिटी में 245 लाख रुपये की सड़कों, 495.34 लाख रुपये की जल योजनाओं समेत कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने मेधावी छात्राओं को कालीबाई भील एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत निःशुल्क स्कूटियां वितरित कीं। साथ ही, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लाभार्थियों को सोलर इंडक्शन प्रदान किए। दिया कुमारी ने कहा कि सरकार बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है और जनता से विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील की।