उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर में किया दशहरा मेले का शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर में किया दशहरा मेले का शुभारंभ


जयपुर टाइम्स 
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नवरात्रि स्थापना के अवसर पर जयपुर दशहरा मेला आयोजन समिति की ओर से विद्याधर नगर स्टेडियम में हर वर्ष आयोजित होने वाले दशहरा मेले में विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया और समस्त क्षेत्रवासियों को नवरात्रि व दशहरे की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
हर वर्ष इस भव्य आयोजन के माध्यम से समाज को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन मूल्यों से जोड़ते हुए दशहरे वाले दिन रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता हैं । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सनातन संस्कृति के परिचायक होने के साथ साथ समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम करते हैं।
कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष राजू मीणा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी  मुकेश पारीक जी, भाजपा प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान, रिद्धकारण परसरामपुरीया,  राकेश गोयल, नरेंद्र चौधरी,  आलोक अग्रवाल, दिनेश, राजन शर्मा, जी.डी. माहेश्वरी, भेरूलाल प्रजापत, राहुल त्रिवेदी, मनोज अग्रवाल, आयोजन समिति के सदस्य, मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण, कार्यकर्ता बंधु व बड़ी संख्या में विद्याधर नगर क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।