सरदारशहर(निसं.)।
तहसील के फोगां ग्राम पंचायत के नंदी शाला में करणी माता मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यजमान पूर्व स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी गोपालसिंह राजवी के पुत्र भीकमसिंह और भवानीसिंह द्वारा पंडित बजरंगलाल पारीक ने मंत्रोच्चारण कर नंदी गौशाला में करणी माता के मंदिर का शिलान्यास किया। व्यवस्थापक सादुलाराम के सानिध्य में विद्याधर पांडिया, अर्जुनलाल चोटिया, किशनलाल, सीताराम, बुधाराम जाट, तिलोकाराम मेघवाल, महावीर प्रसाद, रामदेवराम, शिवप्रसाद, रेवतराम खाती, निराणाराम माली, मंगलाराम, मालाराम, बेगाराम मीणा, महेश कुमार, भंवरसिंह, पदमश्री राजवी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बांके बिहारी गौशाला के अध्यक्ष विशनाराम पांडिया और मोहनसिंह शेखावत सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।