जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में किया विचार-विमर्श

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में किया विचार-विमर्श

अलवर। जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के प्रभारियों की मंगलवार को एक आवश्यक मीटिंग कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में मौजपुर हॉउस पर आयोजित की गई।
कांग्रेस प्रवक्ता रिपु दमन गुप्ता ने बताया की मीटिंग में अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त प्रभारी मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रभारियों से कहा कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ रैली, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के 12 जून को जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया और सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वो 2 दिवस में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधायक, विधायक प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसजन, कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का आयोजन करके कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करें और जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपे।
मीटिंग में रोहिताश चौधरी, गफूर खान, शादी खान, बलराम यादव, चंद्रभान गुर्जर, हरिशंकर रावत, अंकित गोयल, जीत कौर सांगवान, अनवर साजिद खान, रामप्रकाश शर्मा मौजूद रहे।