जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-लंबित प्रकरणों का हो समयबद्ध निस्तारण, आवश्यक सेवाओं की हो समुचित मॉनीटरिंग

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-लंबित प्रकरणों का हो समयबद्ध निस्तारण, आवश्यक सेवाओं की हो समुचित मॉनीटरिंग

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर आमजन को राहत दें तथा आवश्यक सेवाओं व योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग कर उनका बेहतर क्रियान्वयन करवाएं ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। 
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन सुनवाई, रात्रि विश्राम के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो तथा किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के प्रति आमजन के मन में बेहतर छवि अंकित होनी चाहिए, इसके लिए सतर्क, सक्रिय, सजग रहकर सकारात्मक सोच के साथ काम करें। 

जिला कलक्टर ने इस दौरान हाईवे निर्माण में आ रहे अवरोध का निस्तारण करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों एवं एनएचएआई अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी ई-फाइल संबंधी निर्देशों की समुचित पालना करें तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए नियमित मॉनीटरिंग करें। 
एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और प्रत्येक अधिकारी की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तर से विभिन्न बिंदुओं की समुचित मॉनीटरिंग की जा रही है, इसलिए अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। 

उप महानिरीक्षक (पंजीयन एवं मुद्रांक) भागीरथ साख ने डीएलसी दरों पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी बैठक के मध्येनजर सभी संबंधित अधिकारी अपने प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि डीएलसी दरों का वास्तविक बाजार दरों से तालमेल रहे, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। डीएलसी दरों में इजाफे के प्रस्ताव के साथ बढ़ोतरी का कारण भी अंकित करें। 

इस दौरान जिला कलक्टर ने म्यूटेशन व ऑटो म्यूटेशन प्रकरणों की स्थिति, लैंड कन्वर्जन, राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों, भूमि आवंटन प्रकरण, विधानसभा प्रश्न सहित विभिन्न बिंदुओं पर  चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 
बैठक में सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा, तारानगर एसडीएम सूर्यकांत शर्मा, संयुक्त निदेशक (आईटी) मनोज गरवा सहित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। 
---