जिला कलक्टर ने "स्वच्छ खैरथल, हरित खैरथल" बनाने की दिशा में उठाया महत्वपूर्ण कदम

जिला कलक्टर ने "स्वच्छ खैरथल, हरित खैरथल" बनाने की दिशा में उठाया महत्वपूर्ण कदम

जिला कलक्टर ने फीता काटकर सद्भावना केंद्र की करी शुरुआत

खैरथल तिजारा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक माह का विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ जिला कलक्टर किशोर कुमार द्वारा खातीवाड़ा पार्क खैरथल में किया गया। जिला कलेक्टर स्वयं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर आमजन को दिया सफाई का संदेश तथा इस अभियान को सफल बनाने में आमजन की भागीदारी की अपील भी की। इस दौरान नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, उपसभापति वरुण डाटा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, जनप्रतिनिधीगण एवं पार्षद मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने खैरथल को "स्वच्छ खैरथल, हरित खैरथल, भव्य खैरथल" बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि सफाई केवल एक दिन या एक माह का अभियान नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो हमारे जीवन और समाज की गुणवत्ता को प्रभावित करती है। स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। हमें यह समझना होगा कि स्वच्छता केवल नगर परिषद या सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी नागरिकों की समान जिम्मेदारी है।
उन्होंने नागरिकों से अपील कि वे सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। सड़क पर कचरा न फेंकें, पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें और कचरे का सही प्रबंधन करें। हमें बच्चों और युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि वे हमारे समाज के भविष्य हैं। यह अभियान तभी सफल होगा जब हम सभी मिलकर इसे एक आंदोलन का रूप देंगे।
इस विशेष अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कलेक्टर ने इस अभियान का प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर परिषद मुकेश शर्मा को बनाया। जिला कलेक्टर ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें।
कार्यकम के पश्चात् मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा अनुसार नगर परिषद खैरथल कार्यालय में स्थापित मुख्यमंत्री स‌द्भावना केन्द्र का उद्घाटन जिला कलक्टर द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त स‌द्भावना केन्द्र में आमजन के पास जो अनुपयोगी सामान उपलब्ध है उसे जमा कर उपयोग हेतू निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्त्तियों को उपलब्ध कराये जावेंगें। नगर परिषद खैरथल के आमजन से अपील है कि उनके पास यदि को अनुपयोगी सामान हो तो वह नगर परिषद खैरथल कार्यालय में उपलब्ध करावें जिससे उक्त सामान जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाकर मदद की जा सके।