दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा 12 से 15 दिसंबर तक

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा 12 से 15 दिसंबर तक


अलवर। राज्य सरकार की मंशानुरूप जिले के विशेष योग्यजन को उनकी आवश्यकता के अंग उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग कल्याण सहायता समिति जयपुर एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से 12 से 14 दिसंबर तक राजकीय महात्मा गांधी प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर एवं 15 दिस बर को प्रताप ऑडिटोरियम में अंग उपकरणों का वितरण किया जाएगा। उपकरण वितरण के कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु उपखण्ड अधिकारी अलवर प्रतीक जुईकर को प्रभारी अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल मच्या व जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविकान्त को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।