हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्यौंहार

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्यौंहार


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़। दीपावली की त्यौंहार क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तमाम कयासों के बावजूद अधिकांश लोगों की ओर से 31 अक्टूबर को ही दिवाली पूजन किया गया। बाजारों में दिवाली पर शानदार सजावट की गई। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। डीएसपी दरजाराम बोस, थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता बाजारों में एहतियात के तौर पर तैनात रहा। इस बार खासियत यह रही कि बाजारों में भीड़ का जाम नहीं लगा। जिसका कारण बताया जा रहा है कि इस बार घंटाघर चौक पर म्यूजिक की व्यवस्था नहीं रही। जिसके कारण लोग आते रहे जाते रहे और भीड़ एक जगह जाम नहीं हो पाई। दूसरी ओर पुलिस के जवान भी बार-बार कोशिश करते रहे कि लोग एक जगह रुक कर जाम नहीं लगाए। वही विधायक मनोज मेघवाल, सभापति नीलोफर गौरी, उपसभापति अमित मारोठिया, कांग्रेस नेता मोहम्मद इदरीश गौरी, पूर्व सभापति सिकन्दर अली खिलजी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद हितेश जाखड़, पार्षद आसिफ खान, इस्माइल खान, अमजद खान कायमखानी, रफीक खींची, मधु बागरेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा सहित बड़ी संख्या में लोग आम लोगों की दुकानों पर पहुंचकर राम श्यामा करते नजर आए। विधायक और सभापति ने सभी क्षेत्र वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल भी लोगों के बीच पहुंचे और दीवाली की रामा श्यामा करते हुए बधाईयां दीं। इस दौरान प्रहलाद जाखड़, मण्डल अध्यक्ष भागीरथ करवा, बुद्धिप्रकाश सोनी, तनसुख प्रजापत, राजकुमार बेड़ा, सुमित्रा, गणेश मंडावरिया, बाबूलाल कुलदीप, प्रेम स्वामी, राजेंद्र दानोदिया, नरेंद्र गुर्जर, अमरचंद, मुरारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। दूसरी ओर आरएलपी की ओर से पूर्व मंडल अध्यक्ष रतनलाल नायक, बृजमोहन पचार, डॉक्टर अमृता चौधरी, जब्बार भुट्टा, कालूराम खटीक, सांवरमल खटीक, सलीम पलदार आदि ने भी लोगों से रामा श्यामा करते हुए त्यौंहार की बधाई दी।