डॉ. अन्नूश्री डायग्नोस्टिक की अनूठी पहल: हर माह महिलाओं के लिए कैंसर स्क्रीनिंग शिविर

झुंझुनूं, 9 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ. अनुश्री डायग्नोस्टिक सेंटर ने महिलाओं के स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के लिए "बियोंड केयर फॉर हर" कार्यक्रम की शुरुआत की। केंद्र की संचालिकारेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनुश्री ने बताया कि इस पहल के तहत हर माह की 8 तारीख को हेल्थ चेकअप शिविर लगाया जाएगा, जिसमें महिलाओं के लिए निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा होगी।
शिविर में महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसमें जांच मशीनों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुनील कुमार सैनी ने बताया कि स्तन, गर्भाशय और सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह पहल शुरू की गई है, ताकि महिलाएं समय रहते जागरूक होकर अपनी सेहत का ध्यान रख सकें।