चूरू मे धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी, बिजली गुल 

चूरू मे धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी, बिजली गुल 


जयपुर टाइम्स 
चूरू(निस)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण शुक्रवार दोपहर मौसम में अचानक बदलाव आया। दोपहर साढ़े तीन बजे बाद हल्की हवाओं के साथ तेज धूल भरी आंधी ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया। आंधी के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। प्रशासन को करीब 20 मिनट तक बिजली सप्लाई बंद रखनी पड़ी। आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी से मौसम ठंडा हो गया। आसमान में धूल का गुबार छा गया। सुबह से ही तेज धूप के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। इस महीने में ही अधिकतम तापमान 44 डिग्री पार हो गया। चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर में सड़कों पर आवाजाही कम दिखाई दे रही है। लोग धूप से बचने के लिए तौलिए और छाते का इस्तेमाल कर रहे हैं। आंधी के कारण वाहन चालकों और आमजन को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ा।