विधुत कार्मिकों की लापरवाही से किशोरपुरा का आधा गांव अंधेरे में.... भीषण गर्मी में लाईट नही होने से हुआ लोगो का हाल बेहाल...

विधुत कार्मिकों की लापरवाही से किशोरपुरा का आधा गांव अंधेरे में....  भीषण गर्मी में लाईट नही होने से हुआ लोगो का हाल बेहाल...


उदयपुरवाटी।
विधुत विभाग के कार्मिकों की लापरवाही से किशोरपुरा का आधा गांव 24 घण्टे से अधिक समय से परेशान रहा। भीषण गर्मी में लाईट नही होने के कारण लोगों का घरों में रहना दुर्भर हो गया है। समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि कुमावत मौहल्ले में गोपीराम वर्मा की मौत के बाद में उनके घर रिश्तेदारों की महिलाएं एकत्रित हो गई। इसी दौरान विधुत विभाग की ओर से अघोषित विधुत कटौती कर दी। जिसकी सूचना देने के बाद भी विधुत विभाग के कार्मिकों ने सप्लाई शुरू नही की। अंतिम दर्शन के लिये आई महिलाओं की भंयकर गर्मी के कारण तबीयत खराब होने लगी जिससे महिलाएं बेहोश होकर गिरने लगी। विभाग को उक्त घटनाक्रम के बारे में कई बार अवगत कराया परंतु उनके कार्मिकों के कानों की जूं तक नही रेंगीं। विधुत विभाग के मोरिंडा स्थित पावर हाऊस में जाकर देखा तो एक भी कार्मिक मौके पर मौजूद नही था। समाज सेवी सुरेश मीणा ने कार्मिकों से बात करने की कोशिश की तो कार्मिकों ने फॉल्ट ढूंढने की बात कही। बाद में डीपी जलने का मामला सामने आया। डीपी अगले दिन बदलने की बात विभाग के कार्मिकों ने कही। बाद में आधे गांव को 24 घण्टे भीषण गर्मी में जीवन बीताना पड़ा।