मंत्रीजी के गृह क्षेत्र में बिजली विभाग बेहाल, पांच माह से जेईएन पद रिक्त 

मंत्रीजी के गृह क्षेत्र में बिजली विभाग बेहाल, पांच माह से जेईएन पद रिक्त 

सुमेरपुर: कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के गृह क्षेत्र में विद्युत विभाग की बदहाल स्थिति उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पांच महीने से डिस्कॉम कार्यालय में तीन जेईएन के पद खाली पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को बिजली संबंधी कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अतिरिक्त चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है, लेकिन इससे अधिकारियों पर वर्कलोड बढ़ गया है।  

सुमेरपुर डिस्कॉम कार्यालय में केवल एक सहायक अभियंता कार्यरत है, जिसे एक्सईएन का चार्ज भी दिया गया है। एकमात्र जेईएन शहर में तैनात है, जबकि तखतगढ़ से एक जेईएन को अस्थायी रूप से लगाया गया है, जिससे दोनों ही क्षेत्रों में समस्या गहरा गई है।  

जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता बनी समस्या  

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते बिजली विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार द्वारा गांवों में शिविर लगाकर समस्याओं के समाधान के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।  

गर्मी में बिजली समस्या से बढ़ी परेशानी 

गर्मी के बढ़ते दौर में उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से रिक्त पद नहीं भरे जाने से अधिकारियों पर कार्यभार बढ़ गया है। उपभोक्ता पिछले पांच महीनों से नए अधिकारियों की नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।  

स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्द डिस्कॉम कार्यालय में जेईएन की नियुक्ति की मांग की है, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।