आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Sep 19, 2024 - 22:09
 2
आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

राजसमन्द। एवीवीएनएल के सहायक अभियंता के.सी. खटीक ने बताया कि 20 सितंबर को 33 केवी लाइन मोही पर आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

रखरखाव के चलते मोही, पीपली, राज्यावास, अमलोई, भाटोली, पाडोंलाई, शिवपुरी, सथाणा और अन्य गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित होगी। इसी प्रकार, 11 केवी घाटी फीडर पर भी रखरखाव होने के कारण घाटी, रूपाखेड़ा और खाखलिया खेड़ा गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

इसके साथ ही, 33 केवी लाइन कुंवारिया पर रखरखाव के चलते तरसिंगड़ा, भावा, महासतियों की मादड़ी, कुंवारिया और पदमपुरा से जुड़े गांवों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।