नाहरगढ़ फोर्ट का प्रवेश बंद, पर्यटकों को परेशानी: बिना सूचना सड़क निर्माण कार्य शुरू

नाहरगढ़ फोर्ट का प्रवेश बंद, पर्यटकों को परेशानी: बिना सूचना सड़क निर्माण कार्य शुरू

जयपुर में नाहरगढ़ फोर्ट के प्रवेश पर अचानक रोक से देश-विदेश के पर्यटक असमंजस में पड़ गए हैं। आमेर रोड से लेकर जयगढ़ फोर्ट तक सड़क मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू हुआ, जिसके कारण नाहरगढ़ फोर्ट तक पहुँचने का रास्ता बंद कर दिया गया है। बिना किसी पूर्व सूचना के इस रुकावट से पर्यटक निराश होकर आमेर रोड से ही लौट रहे हैं और वैकल्पिक डेस्टिनेशन की ओर रुख कर रहे हैं।

पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग को भी इस कार्य की जानकारी नहीं दी गई, जिससे अधिकारी पर्यटकों को कोई पूर्व सूचना नहीं दे सके। नाहरगढ़ फोर्ट के अधीक्षक सोहन चौधरी ने भी पर्यटकों से इस असुविधा की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सड़क के कार्य के बारे में उन्हें भी कोई पूर्व जानकारी नहीं थी।

वर्तमान स्थिति के कारण पर्यटक नाहरगढ़ फोर्ट, आरटीडीसी के पड़ाव रेस्तरां और जयगढ़ वैक्स म्यूजियम जैसी जगहों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। साथ ही, नाहरगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर भी इस काम का असर पड़ने की संभावना है।