मेले और भंडारे हमारी सांस्कृतिक पहचान है - प्रधान यादव

बहरोड़। धूलंडी के अवसर पर पंचायत समिति बहरोड की ग्राम पंचायत मुख्यालय खोहरी में आयोजित हनुमान जी के विशाल भंडारे में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोज बस्तीराम यादव प्रधान बहरोड रही।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बस्तीराम यादव एडवोकेट ने कहा की मेंले और भंडारे हमारी संस्कृति के द्योतक है। ग्राम वासियों की मांग पर प्रधान कोटे से सभा स्थल पर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण हेतु ₹500000 पांच लाख रुपए की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन कवर सिंह यादव सरपंच ने किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह यादव, ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भैरवराम मेघवाल, रामसिंहपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच जसवंत सिंह, अमर सिंह पंच, रोहतास पार्षद, रामनिवास यादव मास्टर, सोनू यादव एडवोकेट, मनोज यादव, महेश सेन सहित सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं एवं युवा उपस्थित थे।