श्रद्धा के पीछे आस्था

श्रद्धा के पीछे आस्था


राकेश अग्रवाल संवाददाता 
सवाई माधोपुर  जिला मुख्यालय पर श्रद्धा के पीछे आस्था देखने को मिली । इस दौरान 
सीताराम मंदिर गीता भवन श्याम वाटिका से विभिन्न मार्गों से होती हुई सांयकालीन प्रभात फेरी निकाली गई।    
इस दौरान सैकड़ो की तादात में महिला व पुरुषों ने सांयकालीन प्रभात फेरी निकाली।
इस दौरान सीताराम जी मंदिर में सर्वप्रथम संकीर्तन किये गये । इस दौरान सांयकालीन प्रभात फेरी में मोहन लाल, पंडित कैलाश शास्त्री, विनोद गुप्ता, उदय सिंह एवं संकीर्तन की महिलाएं मोजूद रही। 
इस दौरान सीताराम मंदिर मोहन लाल शर्मा ने बताया कि शीतकालीन को देखते हुए सीताराम जी मंदिर में महिलाओं द्वारा शाम को संकीर्तन किया जाता है। इसके बाद श्याम वाटिका कॉलोनी में सांयकालीन प्रभात फेरी निकाली जाती है। वही मुख्यालय पर आज सुबह से ही शीत लहर का असर जारी है। इस दौरान लोग अलाव जलाकर हाथ सेकते भी नजर आये।