खेतों की सार संभाल करने में लगे हुए किसान

खेतों की सार संभाल करने में लगे हुए किसान


आर.एल.खोत
भोपालगढ़ कस्बा सहित आसपास के गांवों में सावणी फसल की बुआई के लिए खेतों को तैयार किया जा रहा हैं। मानसून की बारिश होते ही बाजार मुंग मोठ ग्वार की खेती करने के लिए खेतों की सार संभाल करने में लगे हुए। खेतों में गोबर खाद डाला जा रहा। जिससे फसल की पैदावार ठीक हो। किसान गोविंद राम खोत ने बताया कि सावणी फसल की समय पर बुआई हो इसलिए आमजन मानसून की बारिश होने से पहले खेतों में खाद डाला जा रहा। किसान हेमाराम जाखड़ ने बताया कि बारिश होते ही फसलों की बुआई समय हो जायें। इसलिए आमजन भीषण गर्मी में दिनभर खेतों में काम कर रहें हैं ‌।