देश में पहली बार बाघिन ने दिए एक साथ 5 शावक: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुआ दुर्लभ जन्म, सभी बच्चे अब कराल में मां के साथ

देश में पहली बार बाघिन ने दिए एक साथ 5 शावक: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुआ दुर्लभ जन्म, सभी बच्चे अब कराल में मां के साथ

जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक ऐतिहासिक और दुर्लभ घटना सामने आई है। यहां बाघिन ‘रानी’ ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है, जो देश में पहली बार हुआ है। सीनियर वेटरनरी डॉक्टर डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि 27 अप्रैल को जन्मे इन शावकों को अब दो महीने पूरे होने पर पहली बार कराल में लाया गया, जहां ये अपनी मां के साथ बाहर घूमते नजर आए।

शावकों के जेंडर की पहचान हो चुकी है—इनमें से तीन मेल और दो फीमेल हैं। खास बात यह है कि इनमें एक सफेद शावक भी है, जबकि दो गोल्डन मेल और दो गोल्डन फीमेल शावक हैं। पार्क प्रशासन ने सभी शावकों को टीकाकरण कर बीमारियों से सुरक्षित किया है और अब अगस्त में उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी।

डॉ. माथुर ने बताया कि शावकों को मां रानी के साथ कराल में इस तरह से छोड़ा गया है कि वे प्राकृतिक माहौल में खेलते-कूदते हुए खुद को बेहतर तरीके से विकसित कर सकें। मिट्टी में लोटने और मानसून का आनंद लेने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और ग्रोथ में भी सुधार होगा।

बाघिन रानी अब तक कुल आठ शावकों को जन्म दे चुकी है, लेकिन एक साथ पांच शावकों का यह मामला देश में पहला है। अब नाहरगढ़ आने वाले पर्यटक भी इन नन्हें शावकों को उनकी मां के साथ देखने का दुर्लभ अवसर प्राप्त कर सकेंगे।