कैरियर मेकर के चार विद्यार्थियों ने जेईई में लहराया परचम

कैरियर मेकर के चार विद्यार्थियों ने जेईई में लहराया परचम

अलवर। आईआईटी जेईई 2025 के आए परिणाम में अलवर के कैरियर मेकर के चार विद्यार्थियों ने परचम लहराया।
कैरियर मेंकर के डायरेक्टर रवीश गोयल ने बताया कि कैरियर मेंकर के चार विद्यार्थियों ने सिलेक्शन प्राप्त कर अभिभावक का तथा संस्था का नाम रोशन किया वही विजय अग्रवाल ने बताया कि गौतम सिंह नरूका, इशिका सैनी तथा देवेंद्र सिंह नरूका का आईआईटी जेईई मैं कक्षा 12th के साथ सिलेक्शन हुआ है। तथा स्वस्ति कौशिक का करियर मेंकर के टारगेट बैच से सिलेक्शन हुआ हैl सभी विद्यार्थियों ने इसका श्रेय गुरुजनों की कठिन मेहनत तथा अभिभावकों के सहयोग एवं संस्था के बेहतरीन अनुशासन बेहतरीन टीम एवं उनके कठिन मेहनत को दिया है कैरियर मेकर के डायरेक्टर रवीश गोयल ने बताया कि कैरियर मेकर कई वर्षों से बोर्ड का बेहतरीन रिजल्ट देता आया है। तथा यह कैरियर मेकर का फाउंडेशन का प्रथम बैच था, जिसमें कुल सात अभ्यर्थियों में से चार विद्यार्थियों का सिलेक्शन प्राप्त कर संस्था ने अलवर में एक अलग पहचान बनाई है।