फर्नीचर व्यापारी लापता: व्यापारियों का हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्शन  

फर्नीचर व्यापारी लापता: व्यापारियों का हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्शन  

पाटन (जयपुर टाइम्स)। डाबला के फर्नीचर व्यापारी सुनील कुमार की गुमशुदगी के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद कर स्टेट हाईवे 37D पर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे बाधित रहा।  

व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। तहसीलदार की समझाइश के बाद भी वे नहीं माने। आखिरकार, पुलिस ने दो दिन में सुराग मिलने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खोला गया।  

सुनील कुमार 1 मार्च को जयपुर गए थे और रात 9:30 बजे पत्नी से आखिरी बार बात की थी। उनका मोबाइल आखिरी बार जयपुर के सोडाला में लोकेट हुआ, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में सुनील का पता नहीं चला तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे।