खुश ख़बर: भजनलाल ने किया कर्मचारियों को निहाल, डीए 3 प्रतिशत बढ़ाया
जयपुर टाइम्स
जयपुर(कासं.)। भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही गिफ्ट दे दिया है। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा दिया है। अब राजस्थान में सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 50 से 53% हो गया है। सरकार के इस फैसले से कुल करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।
डीए बढ़ोतरी का एक जुलाई से मिलेगा लाभ:
बढ़े हुए डीए का लाभ सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा। लेकिन 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े डीए की राशि जीपीएफ में जमा होगी। जबकि बढ़े हुए डीए का नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा। जो कर्मचारियों को नवंबर की दिसंबर में देय वेतन में जुड़कर मिलेगा। तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का मतलब है कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी यानी मूल वेतन 50 हजार रुपए है तो 3 फीसदी डीए बढ़ने का मतलब होगा कि उसके वेतन में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। मालूम हो कि प्रदेश में 3 लाख 61 हजार 68 सरकारी पेंशनर्स, 1 लाख 96 हजार 449 फैमिली पेंशनर्स हैं। साथ ही 1 लाख 38 हजार 1 गजेटेड अधिकारी और 8 लाख 42 हजार 617 नॉन गजेटेड सरकारी कर्मचारी हैं। इन सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले से लाभ होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड पे 600 रुपये बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। सीएम का यह ऐलान राज्य कर्मचारियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 रुपये हो गया है।