ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए वंडर सीमेंट की निशुल्क कोचिंग पहल, सेमिनार में मिली सफलता के टिप्स 

ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए वंडर सीमेंट की निशुल्क कोचिंग पहल, सेमिनार में मिली सफलता के टिप्स 

 

उदयपुर/चितौड़गढ़। वंडर सीमेंट ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के उद्देश्य से निशुल्क कोचिंग की अभिनव पहल की है। रूरल डेवलपमेंट सेंटर में संचालित इस कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों के लिए "प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफलता हासिल करें" विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।  

सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. गोपाल जाट ने समय प्रबंधन, मानसिक सशक्तिकरण और संघर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नियमितता और निरंतरता को सफलता का मूल मंत्र बताया। व्याख्याता विकास अग्रवाल ने मेहनत और लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।  

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निशुल्क तैयारी किट प्रदान की गई, जिसमें परीक्षा संदर्भ सामग्री, विगत वर्षों के प्रश्नपत्र, और अन्य आवश्यक संसाधन शामिल थे। ओएमआर शीट के साथ साप्ताहिक मॉक टेस्ट की शुरुआत की जानकारी भी दी गई।  

इस अवसर पर वंडर सीमेंट के विशाल आलड़िया ने कहा कि यह पहल उन प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देने के लिए है जो संसाधनों के अभाव में पिछड़ जाते हैं। कार्यक्रम में मनीष आमेटा, गोपाल लाल जाट मान्यास सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।