गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगो की सेवा ही परमार्थ कार्य है-सीएमएचओ डॉ. शर्मा
- मित्तल हॉस्पिटल के 26वें स्थापना दिवस पर लगाया नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर
अलवर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एवं मित्तल हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं सीनियर फिजिशियन डॉ. एस.सी. मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं मित्तल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक एक विशाल नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर मित्तल हॉस्पिटल अलवर में लगाया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. योगेन्द्र शर्मा ( मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश बैरवा (उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) रहे। जिन्होंने फीता काटकर एवं गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर की मुख्य उपलब्धियों में कुल 288 लोग लाभान्वित रहे। सभी को नि:शुल्क दवा वितरित की गयी। शिविर में 10 मरीज नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु चयन, 100 से अधिक लोगो की नि:शुल्क नयूरोपैथी टेस्ट, 240 से अधिक नि:शुल्क शुगर टेस्ट,132 लोगो के फेफड़ो की नि:शुल्क जाँच की गई।
मुख्य अतिथि डॉ. योगेन्द्र शर्मा ( मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ) ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगो की सेवा ही परमार्थ कार्य है जिसमे मित्तल हॉस्पिटल अग्रीम रहा है। ईश्वरीय शक्ति की बदौलत ही मित्तल हॉस्पिटल ने बडे बडे मुकाम हांसिल किये हंै।
विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश बैरवा (उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से एक सच्ची मानव सेवा मित्तल हॉस्पिटल कर रहा है अन्य चिकित्सालय भी इस तरह के शिविर खास तौर पर सर्दियों के दिनों में करे तो जरूरतमंद लोगो के लिए बेहतर होगा। डॉ. एस.सी.मित्तल ने शिविर में नि:शुल्क सेवा देने वाले सभी चिकित्सको, स्टाफ तथा सभी फार्मास्यूटिकल क पनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरह के सहयोग के लिए कहा तथा ज्यादा से ज्यादा नि:शुल्क नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन कर सके उसके लिए अधिक नेत्र शिविर लगाने की बात कही।
शिविर संयोजक एवं मित्तल हॉस्पिटल के प्रशासक गिरीश गुप्ता ने बताया कि शिविर में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क आवश्यक उपलब्ध दवाये, नि:शुल्क न्यूरोपैथी टेस्ट, बोनेमेरो डेन्सिटी टेस्ट, शुगर, बी.पी.टेस्ट एवं अन्य सभी जांचो पर 20% रियायती दरो पर उपलब्ध करवाई गयी। शिविर में 10 चयनित मरीजो के नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एक दो दिन में करवाए जायेंगे, जिसमे मरीज के रहने, खाने-पीने, दवा, ऑपरेशन, लेन्स, चश्मा, घर के लिए दवा सभी पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।
शिविर में डॉ. एस.सी.मित्तल (फिजिशियन), डॉ. हिमांशु अरोडा (ह्रदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अभिषेक खण्डेलवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुधीर गुप्ता (सर्जन), डॉ. महेश जैन (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ.माधवी कुन्द्नानी (नाक,कान,गला विशेषज्ञ), डॉ. कुमुद गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपक गर्ग (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉ. राहुल भार्गव (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉ.चेतन शर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट), डायटीशियन गरिमा खट्टर (आहार विशेषज्ञ) ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की।