राजस्थान में लू का कहर: बाड़मेर में पारा 45° के पार, अगले 48 घंटे और बढ़ेगी गर्मी, कई जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में लू का कहर: बाड़मेर में पारा 45° के पार, अगले 48 घंटे और बढ़ेगी गर्मी, कई जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में एक बार फिर भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। कुछ दिन की राहत के बाद प्रदेश के कई हिस्से हीटवेव की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। जैसलमेर और फलोदी में भी पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में गर्मी और बढ़ सकती है। पारा 2 डिग्री तक चढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिससे कुछ क्षेत्रों में तापमान 46 डिग्री पार कर सकता है। खासकर बाड़मेर और जैसलमेर में स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है।

मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, झुंझुनूं, जैसलमेर, बाड़मेर और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। इसके अलावा कई अन्य जिलों—पाली, जालोर, सीकर, अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़, करौली, धौलपुर और दौसा—में भी येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, धूप में सिर ढककर चलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। हीटवेव की स्थिति फिलहाल बनी रहने की संभावना है।