खेलकूद व कला उत्सव में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित 

खेलकूद व कला उत्सव में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित 

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- चाकसू उपंखड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में मंगलवार को खेलकूद व कला उत्सव में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। वहीं प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय की कुल 11 छात्र छात्राओं का राज्य स्तरीय जिमनास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ। जिसमें बालक बालिकाओं ने उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर जिला जयपुर ग्रामीण में पहली बार एक ही विद्यालय के 5 छात्र छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से विघार्थियों ने नाम रोशन किया। वहीं शारिरिक शिक्षका अनीशा टॉक ने बताया कि जयपुर जिले के खाते में कुल 2 स्वर्ण, 2 रजत, एवं 5 कांस्य पदक प्राप्त किए। जिला स्तर पर कुल 7 स्वर्ण, 13 रजत पदक प्राप्त किए। बड़ोदिया  विघालय की शारीरिक शिक्षिका अनीशा टॉक के सानिध्य में स्कूल के पांच छात्र छात्राएं विशाल गुर्जर, अंजू बैरवा, संजना सैनी, अंजू गुर्जर, संजना गुर्जर, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए। मंगलवार को विघालय में विघार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय विघालय प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा, उप प्रधानाचार्य माया कराड़िया, शम्भू मीणा, रामवतार गुप्ता एस डी एम सी सदस्य सहित अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेश शर्मा ने किया।