आवासन मण्डल के लोगों को नहीं मिला घर आने का रास्ता

आवासन मण्डल के लोगों को नहीं मिला घर आने का रास्ता


सवाई माधोपुर 14 अक्टूबर।   आवासन मण्डल में इन दिनों चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान अजीबो गरीब परिस्थियां देखने को मिली जब कॉलोनी के लोगों को घर आने का रास्ता ही नहीं मिला।
हुआ यूं कि सोमवार को आवासन मण्डल कॉलोनी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान लटिया नाले की पुलिया से बस स्टेण्ड की ओर कुछ दूरी तक सड़क की पूरी चौड़ाई में एक साथ सीमेंट गिट्टी डाल दी गई। सीमेन्ट गिट्टी का मसाला गीला होने की वजह से सड़क पर कीचड़ की तरह फैल गया। ऐसे में आने जाने वाले वाहनों को इस सीमेन्ट गिट्टी के मसाले में से होकर ही निकलना पड़ा। इस दौरान कई दोपहिया वाहन फिसलते हुऐ दिखाई दिये तो कई लोगों के पैर और कपड़े सीमेन्ट में हो गये। वहीं लटिया नाले की पुलिया से पंचमुखी बालाजी तक एक वाहन की चौड़ाई के बराबर रास्ता होने के कारण बार बार ट्रेफिक जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ा।
इस दौरान परेशान होते लोगों ने एक बाद फिर से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नये रास्तो की मांग की। उन्होने बताया कि यदि आवासन मण्डल से नीमली रोड़, आवासन मण्डल से कोतवाली की ओर या सामान्य चिकित्सालय के पास से रास्ता निकाला जाना चाहिए। इसके साथ ही लोगों ने बताया कि यदि रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल की ओर लटिया नाले पर एक पुलिया और बना दी जाये तो भी लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिल सकता है।
खैर लोग केवल मांग कर सकते हैं। इन मांगो पर विचार करना जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का काम है। वो कितना विचार करते हैं। ये देखने की बात है।