ओसिया के पास कुम्हारो कि ढाणी मे भारी जल संकट!- प्रधान मंत्री द्वारा जल मिशन योजना का कई अता पता नही!    सियां का सरकारी तंत्र गहरी नींद में!                        

 जालम सिह ऊण
                                                            जोधपुर जिले कि ओसिया पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भैरू सागर मे कई ढाणियों मे पिने के पानी कि भारी किल्लत बनी हुई है  विगत 20 से 25 सालो से इस रहवासी ढाणियों मे रहने वालो  लोगो का कहना है कि पि ने का पानी ह मे आज तक नसिब नही हुआ है हम प्रत्येक ढाणी वासी टेंकरो द्धारा रुपये देकर पानी मंगवाते आ रहे है ढाणी वा .लो का कहना है कि नहर परियोजना कि पाइप डाले . क ई महिने बित गए लेकन  आज तक किसी ने पाईप लाईन कि तरफ ध्यान हि नही  दिया! कुम्हारो कि ढाणी मे जिएल आर कि टंकी  5 सालो से बनी हुई है  लेकिन टंकी बनने के बाद उसमे एक बुंद भी पानी नही डाला गया न टंकी कि सरकार द्वारा टेस्टिंग कि गई ये हालात है औसिया जलदाय विभाग के ! एक साल गुजर गया लेकिन टंकी का कनेक्शन नही जोडा गया है ढाणी वाले बिना पानी के परेशान है सरकार द्वारा इस ग्राम पंचायत कि अनदेखी कि जा रही है ग्राम पंचायत के सर पंच द्धारा कई बार लिखित मे अर्जिया दि लेकिन सरकारी तंत्र हमेशा आँख मुंदकर बैठा रहाँ अब भगवान के भरोशे बिना पानी के जि रहे है  हरीपुरा कुम्हा रो कि ढाणी वासी!      सरपंच का कहना है:-------- कि जलदाय विभाग, प्रधान, जिला प्रमुख, व विधायक को कई बार लिखित मे लेटर दिया लेकिन हमारे ढाणी कि किसी ने भी सुध नही ली है भारत सरकार द्वारा जल मिशन योजना के तहत हर घर को पानी दिया जा रहाँ है लेकिन इस योजना का हमारे ग्राम पंचायत मे कई अता पता नही है न जलदाय विभाग ध्यान दे
 रहा है न नहर परियोजना वाले ध्यान दे रहे है:- पप्पु देवी सरपंच भैरू सागर ग्राम पचायत औ सिया