सौ साल पुराने महावीर पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्धार

सौ साल पुराने महावीर पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्धार


जयपुर टाइम्स 
सीकर। शहर के मध्य स्थित महावीर पुस्कालय अपने आप मे कई पांडुलिपियों, हस्तलिखित पुस्तको व ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं इसमे कितनी ही हस्तियों ने अपने अध्ययन के दौरान पढाई की है। इसके जीर्णोद्धार के लिए रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान डॉ वी के जेन व पदाधिकारियो इसमे पढ़े व शहर के आमजनो से अपील की की इसके जीर्णोद्धार में अपने अमूल्य सुझाव व हर तरह से सहयोग प्रदान करे जिससे इस ऐतिहासिक पुस्कालय को पुनः संचालन कर सके और शहर को एक नई सौगात मिल सके। वरिष्ठ पत्रकार पशुपति कुमार शर्मा ने बताया कि महावीर पुस्तकालय को आज की आवश्यकता के अनुसार नया लुक देकर शुरू किया जाएगा। 27 वर्षों से बंद पुस्तकालय को पिछले महीनों समाजसेवी डॉ वीके जैन ने 15 लाख रुपए कर्मचारियों का वेतन देकर, न्यायालय से पुस्तकालय की चाबी प्राप्त की थी। डॉ जैन ने बताया कि 103 साल पुराने इस
महावीर पुस्तकालय का जीर्णोद्धार किया जाएगा। डॉ जैन ने कहा पुस्तकालय परिसर में अध्ययन और ग्रुप स्टडी के लिए नियमित रूप से सुविधा देने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्ययन के लिए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया जा सकता है। डॉ जैन ने कहा पुस्तकालय भवन की क्षतिग्रस्त दीवारों, छत की मरम्मत कराकर आकर्षक रंग रोगन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर को संक्षिप्त रूप में संजोने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। डॉ जैन ने कहा पुस्तकालय में ई लाइब्रेरी, वाईफाई, सीसीटीवी, बुकशेल्फ सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। मीडिया वार्ता में वरिष्ठ सीए सुनील सुनील मोर, कैलाश मोदी, पशुपति कुमार शर्मा, भंवर सिंह शेखावत, महावीर पुरोहित मौजूद रहे।