IAS हर्ष चौधरी बने 99वें फाउंडेशन कोर्स के स्टार: सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु, बेस्ट एथलीट और हॉर्स राइडर के खिताब जीते
जयपुर |
मसूरी में आयोजित 99वें फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में जयपुर के बेटे और 2024 बैच के IAS अधिकारी हर्ष चौधरी ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु (आउटडोर) के लिए निदेशक की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि रहे। इस समारोह में IAS, IPS और IRS के चयनित अधिकारियों को सम्मानित किया गया। हर्ष चौधरी ने बेस्ट क्रॉस कंट्री एथलीट, डायरेक्टर गोल्ड मेडल और बेस्ट हॉर्स राइडर के खिताब भी अपने नाम किए।
हर्ष चौधरी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र के मांग्यावास निवासी हैं। उनकी उपलब्धियों ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राजस्थान को गर्व से भर दिया है। समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी उपलब्धियों को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया।
हर्ष चौधरी की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, जो आने वाले अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।