विद्यालयों में सुदृढ़ हो इंफ्रास्ट्रक्चर, बच्चों को मिले समुचित सुविधाएं: शेखावत

विद्यालयों में सुदृढ़ हो इंफ्रास्ट्रक्चर, बच्चों को मिले समुचित सुविधाएं: शेखावत

चूरू, 12 जून। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने की। 

शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के लिए काम करें और बच्चों के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर दिया कि विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार एवं जिले को रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए आपसी समन्वय से काम किया जाए। शेखावत ने टाइमलाइन निर्धारित करते हुए आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं उपलब्धता के लिए आवश्यक गतिविधियों को संपादित करने का निर्देश दिया। 

मिड डे मील पर चर्चा करते हुए शेखावत ने अधिकारियों से कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर गुणवत्तायुक्त एवं समुचित पोषाहार उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए समुचित मॉनीटरिंग करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीरसिंह यादव ने विद्यालयों में खेल मैदान, सीसीटीवी, बिजली कनेक्शन विहीन विद्यालय, शून्य नामांकन वाले विद्यालय, शालादर्पण, आधारभूत संरचनाओं के विकास, केजीबीवी, एसएमसी एवं एसडीएमसी, स्मार्ट क्लास रूम, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की प्रगति की जानकारी दी। 

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) संतोष महर्षि ने मिड डे मील व बाल गोपाल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी। 

जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिले को 40,000 असाक्षरों का सर्वे कर साक्षरता कक्षाओं का संचालन कर साक्षर करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। 

शेखावत ने सर्वे कार्य 20 जून तक पूर्ण करने हेतु सभी सीबीईईओ व जिला साक्षरता अधिकारी को निर्देशित किया। 

बैठक में एसीईओ दुर्गा ढाका, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एडीईओ कमल कुमार शर्मा, सीडीपीओ मुकेश तिवाड़ी, तारानगर सीबीईओ सुमन जाखड़, चूरू सीबीईओ ओमदत्त सहारण, अति. जिला परियोजना समन्वयक सांवरमल गहनोलिया, सरदारशहर सीबीईओ अशोक कुमार पारीक, रतनगढ़ सीबीईओ भंवरलाल डूडी, राजगढ़ सीबीईओ बबलेश शर्मा, सुजानगढ़ एसीबीईओ मंजू पंवार, कृष्ण पंवार, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी सहित समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।