IPL 2025: पंजाब-दिल्ली मैच में 8 कैच छूटे, DC बनी सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम; स्टब्स का डाइविंग कैच और करुण का अजीब इशारा चर्चा में

IPL 2025: पंजाब-दिल्ली मैच में 8 कैच छूटे, DC बनी सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम; स्टब्स का डाइविंग कैच और करुण का अजीब इशारा चर्चा में

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए आईपीएल 18 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हराया। मैच रोमांचक रहा, लेकिन फील्डिंग के लिहाज़ से बेहद खराब। मुकाबले में कुल 8 कैच छूटे, जिसमें दिल्ली की टीम सबसे आगे रही और सीजन की 'हाईएस्ट कैच ड्रॉपिंग टीम' बन गई।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की जीत के बावजूद फील्डिंग पर सवाल उठे।

मैच का सबसे अजीब पल तब आया जब करुण नायर ने एक कैच छोड़ने के बाद बल्लेबाज़ की ओर सिक्स का इशारा कर दिया। यह इशारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आलोचना का कारण भी बना।

दूसरी ओर, विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न केवल जोश इंग्लिश को स्टंपिंग आउट किया, बल्कि एक शानदार डाइविंग कैच लेकर प्रियांश आर्या को भी पवेलियन भेजा।

मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर स्टब्स ने दौड़कर पीछे गिरते हुए जो कैच पकड़ा, वो मैच का सबसे बेहतरीन मोमेंट बन गया।

कुल मिलाकर मैच में बल्लेबाज़ी शानदार रही, लेकिन खराब फील्डिंग और गिरते कैच इस हाई-स्कोरिंग मैच का बड़ा मुद्दा बनकर उभरे।