जामडोली में समेकित क्षेत्रीय केंद्र का शिलान्यास: दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम

जयपुर, 15 जनवरी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जामडोली में समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डॉ. कुमार ने कहा, "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने में सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उन्होंने राज्य सरकार को सीआरसी के लिए ढाई एकड़ भूमि आवंटित करने पर धन्यवाद दिया और पुनः इतनी ही भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
समेकित क्षेत्रीय केंद्र का प्रशासनिक नियंत्रण पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान के पास होगा। इस केंद्र से राजस्थान के दिव्यांगजनों और अन्य जरूरतमंदों की पुनर्वास आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। डॉ. कुमार ने कहा कि केंद्र भविष्य में पुनर्वास क्षेत्र में शैक्षिक पाठ्यक्रम संचालित कर नए पेशेवर तैयार करेगा।
राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि जामडोली में स्थापित यह केंद्र दिव्यांगजनों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। इस अवसर पर राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका, आयुक्त विशेष योग्यजन एच. गुईटे और सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिवराजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
समेकित क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना से जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों के दिव्यांगजनों को लाभ होगा, जो सामाजिक समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।