जयपुर के आमेर इलाके में शिरोमणि मंदिर के पास एक मकान में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान के मैन गेट का ताला तोड़ कर घुसे। चोरों ने अलमारी तोड़ कर 5 लाख के गहने चुरा लिए। हैरानी की बात है कि चोरों ने बच्चों की गुल्लक को भी नहीं छोड़ा। बच्चों ने गुल्लक में पैसे जमा कर रखे थे। गुल्लक को तोड़ रुपए चुरा कर ले गए। परिवार ससुराल गया हुआ था और घर पर कोई नहीं था। चार दिनों में आमेर में दूसरी चोरी की वारदात हुई है। इससे पहले भी अस्पताल के पास सोने-चांदी के गहने व 85 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे।पीड़ित मुकेश शर्मा ने बताया कि वह आमेर किले में टूरिस्ट गाइड का काम करता है। उनका मकान आमेर सागर रोड पर शिरोमणि मंदिर के पास है। वह 18 जून को नीमराणा में परिवार के साथ ससुराल गया हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोपहर को करीब 12 बजे उनके पास चोरी की वारदात होने का फोन आया। वे कार से लौट कर घर पहुंचे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर मैन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे। हॉल में दूसरा ताला भी तोड़ डाला। कमरों के ताले नहीं लगे थे। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ा। चोर अलमारी से दो सोने की चूड़ियां, एक सोने का कड़ा, रखड़ी, सोने की अंगूठी, सोने की दो चेन, चांदी की तीन पायजेब, दो बच्चों की पायजेब, 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरों ने नकली ज्वेलरी को बाहर ही फेंक दिया।
